
गौरेला पेंड्रा मरवाही – मरवाही निकाय चुनाव में उम्मीद्वारो का आंधियों की रफ्तार से प्रचार प्रसार चल रहा है।
जनताओ का मन जीतने के लिए प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के साथ ही बड़े बड़े वादे भी किए जा रहे हैं।
जिन सबसे अलग एक ऐसी निर्दलीय उम्मीद्वार श्री मति मधु धीरेन्द्र उपाध्याय जो अध्यक्ष पद प्रत्याशी हैं।
जिन्होंने खास बात चीत में बताया कि वह आश्वासन दे कर वोट नहीं चाहती है।
जनता के स्नेह ने ही मुझे अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया है।
जो न करे किसी से भेद भाव
अपना अमूल्य मत उसे दो
आम जनता जागरूक होने के साथ समझदार है।
जो कोसों दूर तक राजनीति में नजर नहीं आते थे ”
आज उन लोगों को भी अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय पार्टी से अवसर मिल जाना शोचनीय है
पार्टियों से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं जो दशकों से सेवा भाव में लगे थे।
उन पर भरोसा न जताना।
कही न कहीं मरवाही नगर में निर्दलीय उम्मीद्वार के लिए एक अच्छा औसर देना है
जनता समझदार है
ओ सेवक चुनेंगे।
राजा नहीं।