छत्तीसगढ़

घाटबर्रा संकुल केंद्र में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर पुस्तक देकर कराया शाला प्रवेश

उदयपुर – गुरुवार को संकुल केंद्र घाटबर्रा के प्रा. शा. घाटबर्रा तथा माशा घाटबर्रा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , उपस्थित अतिथियों के द्वारा छ ग महतारी, सरस्वती माता और महात्मा गाँधी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत पश्चात कक्षा पहली के नव प्रवेशी तथा कक्षा छठवी के बच्चो को तिलक लगाकर, गुलदस्ता भेंट किया गया पुस्तक, ड्रेस प्रदान कर मुँह मीठा करा कर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया सभा को संबोधित करते हुए बच्चों को शिक्षित होकर दैनिक जीवन में शिक्षा के उपयोग का महत्व बताया गया। बच्चो को भविष्य के लिए लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए इसके लिए निरंतर प्रयास और अभ्यास की जरूरत है।

बच्चो को विद्यालय भेजने पर जोर दिया गया तथा शिक्षकों के द्वारा पालकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया क्योंकि अनियमित उपस्थिति बच्चों के शैक्षिक सुधार में बाधक है ।


शाला प्रवेश उत्सव के दौरान नेवता भोजन में खीर पूडी,जलेबी का व्यवस्था शिक्षकों के द्वारा सभी छात्र छात्राओं के लिए किया गया था।


कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच अमरेश प्रसाद मरकाम, तथा दिनेश यादव जी के द्वारा किया गया कार्य क्रम में मुख्य रूप से उपसरपंच घनश्याम यादव, अमृत पावले, संकुल प्राचार्य राजकुमार चंद्रा , समन्वयक सत्येंद्र नाथ योगी, शिक्षक सुमार सिंह पैकरा, संतोष यादव, मीना कैवर्त्य, रोहित् राजपूत, देव सिंह करियाम तथा काफी संख्या में अभिभावक, माताएं, ग्राम वासी, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button