
बलरामपुर-रामानुजगंज। 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में 22 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 458 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 125 लोगों को मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया, जबकि शेष आवेदनों की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर जिले के विभिन्न अनुभाग मुख्यालयों में व्यापक स्तर पर कार्य किया गया।
शिविर के दौरान जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यदु एवं यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन ने नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को यातायात नियमों की महत्ता बताते हुए लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, जिसमें दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलाने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, तथा वाहन संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को साथ रखने के महत्व को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यदु, यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन सहित परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना एवं दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।