
कायम प्रकरण: 1
कुल जप्त मात्रा: 9 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, मूल्य 14,280 रुपये
वाहन: 1 ट्रक (CG 04 LE 1061), अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये
गिरफ्तार आरोपी: 2
धारा: 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क)
बलरामपुर जिले के आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 जनवरी 2025 को आबकारी जाँच चौकी धनवार में वाहन जाँच के दौरान अवैध मदिरा की खेप को जप्त किया। कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक श्री नीरज कुमार साहू एवं श्री अभिषेक कुमार राजवाड़े ने यह कार्रवाई की।
ट्रक क्रमांक CG 04 LE 1061 से अवैध विदेशी मदिरा, जिसमें “ब्लैक डॉग” और “सिग्नेचर” ब्रांड की कुल 9 लीटर व्हिस्की पकड़ी गई, जो केवल उत्तरप्रदेश में बिक्री के लिए थी और उत्तरप्रदेश का लेबल लगा हुआ था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरेंद्र कुमार (30 वर्ष, निवासी मनेहु, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश) और राज कमल सिंह (26 वर्ष, निवासी कच्चा, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई। दोनों के पास से 6 बोतल “ब्लैक डॉग” और 6 बोतल “सिग्नेचर” बरामद की गई। इस प्रकरण में गैर जमानती अपराध होने के कारण आरोपीयों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क), एवं 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक गिरजा शंकर शुक्ला, धर्मजीत राम शर्मा, नगर सैनिक कलिस्ता एक्का, और वाहन चालक अमोल सिंह आर्मो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





