छत्तीसगढ़रायगढ़

सारथी दिवस में वाहन चालको का सम्मान

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सडक सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह में दिनांक 24-01-25 को पुलिस परेड ग्राउंड में ‘‘सारथी सम्मान’’ कार्यक्रम में प्रातः 10:00 बजे उत्कृष्ट वाहन चालकों का सम्मान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले से लगभग 30 विभिन क्षेत्रों के वाहन चालकों का किया जाएगा।

समस्त जिलों में विभिन्न विभागों/संस्थाओं द्वारा इस कार्यक्रम के लिये ऐसे वाहन चालक जिनका व्यवहार/आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सडक दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहत्तर रखरखाव करते हो, सडक दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहत्तर जानकारी हो, का गरिमामय कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा।

देश प्रदेश की विकास यात्रा में वाहन सारथियों द्वारा सतत् यात्री/सामग्री परिवहन से सक्रिय सहभागिता की मान्यता एवं प्रेरणा स्वरूप आयोजित इस कार्यक्रम मे समस्त शासकीय/अशासकीय/व्यवसायिक/निजी संस्थानों सहित व्यक्तिगत वाहनों में संलग्न/कार्यरत वाहन चालकों का सम्मान किया जाना है ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button