छत्तीसगढ़रायगढ़

28 करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहें कुसमी – सामरी सड़क निर्माण में ठेकेदार का लापरवाह रवैया..

Advertisement

सड़क किनारे गड्ढे व डायवर्सन पर किसी प्रकार का सुरक्षा नहीं, हादसे का खतरा..

कुसमी, 21 जनवरी। सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए सिरे से मानक प्रक्रिया यानी एसओपी जारी की है, ताकि सड़कों पर चल रहा काम हादसों का कारण न बने और लापरवाह ठेकेदारों पर अंकुश लगाया जा सके। निर्माण स्थलों में सुरक्षा के उपायों पर अमल को लेकर गंभीर दिक्कतें सामने आते रही हैं। इन दिक्क़तो के बिच कुसमी से सामरी तक बनाए जा रहें सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही हैं. इस पर अंकुश लगाने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी – कर्मचारी निष्क्रिय हैं। जिस कारण हर पल दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई हैं।

उल्लेखनिय हैं की बलरामपुर – रामानुजगंज जिला के लोक निर्माण विभाग, उपसंभाग कुसमी अंतर्गत (सीआरएफ) केंद्रीय सड़क निधि से कुसमी – सामरी जाने वाली राज्य मार्ग पर कुल 16.6 किलोमीटर तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया हैं. जिस कार्य को नविन एग्रो द्वारा कराया जाना बताया गया हैं. इस सड़क निर्माण में डामरीकरण के साथ – साथ कुल सात नग पुलिया व करीब सात किलोमीटर तक आरसीसी नाली निर्माण कराया जाना हैं. जिसकी लागत 28 करोड़ 15 लाख रूपये हैं। बीते महीने सड़क निर्माण का भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य की प्रारम्भिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। जिस कार्य की मानिटारिंग नहीं किए जाने से ठेकेदार की लापरवाही तस्वीरों में देखा जा सकता हैं। जिम्मेदार अधिकारीयों को इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों से कोई हमदर्दी नहीं हैं।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी निविदा में भाग लेकर उक्त ठेकेदार ने टेंडर हासिल कर कार्य प्रारम्भ तों करा दिया पर सुरक्षा का इंतजाम इस सड़क पर शून्य हैं। कुसमी – सामरी राज्य मार्ग में पुल-पुलियों के लिए खोदे गए गड्‌ढ़े पर सुरक्षा घेरा व चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए जाने के कारण जानलेवा साबित हो रहे हैं। निर्माण एजेंसियां सुरक्षा के इंतजाम में लापरवाही बरत रही है। न तो ठीक-ठाक डायवर्सन बनाए जा रहे हैं और न ही गड्‌ढे के बारे में आने-जाने वाले लोगों को दूर से ही पता चल जाए, इसके लिए रेडियम वाले सुरक्षा घेरा व संकेतक लगाए जा रहे हैं।

बड़ी दुर्घटना होते – होते थमा…

बीते दिनों जमटोली घाट के पास बनाये गए डायवर्सन में एक बड़ा हादसा होते – होते थम गया. इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया की एक बोलेरो सवार सुरक्षा का संकेत नहीं रहने के कारण रात में डायवर्सन सड़क के किनारे जा पंहुचा. किसी तरह बोलोरो वाहन रुक गया. समय पर ब्रेक नहीं लगी होती तों बड़ी सड़क दुर्घटना सम्बंधित विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से घट जाती।

पुराने पुल का रैम्प – रैलिंग उखाड़ लें गए..छोड़ दिया मुशीबत..

ठेकेदार के द्वारा विगत दिनों पुल-पुलिया निर्माण करने प्रशासनिक व स्थानीय लोगों की मदद से डायवर्सन तैयार किया गया हैं. डायवर्सन तैयार करने के पूर्व पुराने पुलिया के किनारे लगाए गए जिआई के रैम्प – रैलिंग जेसीबी मशीन के सहारे उखाड़ दिया गया. तथा बिना किसी सेफ्टीविक के डायवर्सन के किनारे राहगीरों के लिए मुशीबत छोड़ दिया गया हैं. जिससे खतरा सदैव बना हुवा हैं।

बॉक्स में लगाए…

पीडब्लूडी, ईई मोहन राम भगत..

सड़क किनारे चुना लगाने बोलता हूँ. कार्य प्रगति वाला बोर्ड भी लगाया जाएगा. ठेकेदार लगवाएगा..

पीडब्लूडी, उप संभाग कुसमी एडसीओ ऐके तिग्गा..

मेरे सामने हीं कल बोर्ड भेजा गया हैं. बाकि कमियों को भी देख लेता हुँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button