
रायगढ़, 21 जनवरी 2025। कोतवाली पुलिस ने पुरानी हटरी में बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या और चोरी के इरादे से घर में घुसे दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक युवती ने साक्ष्य छिपाने में मदद की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अंतरराज्यीय अभियान के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ: 12-13 जनवरी की रात को पुरानी हटरी निवासी सीताराम जायसवाल (78 वर्ष) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी। मृतक के रिश्तेदार अशोक जायसवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला और डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गईं। फॉरेंसिक और साइबर टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की गई और 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर आरोपियों किशन शर्मा और अतुल डनसेना की पहचान की गई।
ऐसे पकड़े गए आरोपी: आरोपियों के फरार होने के बाद पुलिस ने सीमावर्ती जिलों और आरपीएफ को सतर्क किया। झांसी रेलवे स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस से तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
हत्या की वजह: मुख्य आरोपी किशन शर्मा को शक था कि मृतक के घर में बड़ी रकम छिपी हुई है। इसके चलते उसने अपने साथी अतुल डनसेना के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और प्रेमिका दिव्या सारथी को भी इसमें शामिल कर लिया। दोनों आरोपी 12 जनवरी की रात सीताराम जायसवाल के घर पहुंचे और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने जब्त किए सबूत: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़े, मास्क, ग्लव्स और तीन मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- किशन शर्मा (25), निवासी श्रवण गली, चांदमारी, रायगढ़।
- अतुल डनसेना (23), निवासी इंदिरा नगर, रायगढ़।
- दिव्या सारथी (20), निवासी धनगांव, पुसौर।
पुलिस टीम को सम्मानित किया गया: पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में मामले का खुलासा हुआ। उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।