
बीजापुर (छत्तीसगढ़)। दक्षिण बस्तर के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें पीएलजीए बटालियन नंबर-01 और सेंट्रल रीजनल कमेटी (CRC) कंपनी के 12 हार्डकोर नक्सली मारे गए। इनमें पांच महिला नक्सली भी शामिल हैं।
सुरक्षाबलों का निर्णायक ऑपरेशन
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुन्दरराज पी ने बताया कि 16 जनवरी 2025 की सुबह 9:00 बजे बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि PLGA बटालियन नंबर-01 और CRC कंपनी के शीर्ष नक्सली जंगल में सक्रिय हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और माओवादियों के कैंप को घेर लिया।

इस दौरान नक्सली कमांडर हिड़मा और बारसे देवा के नेतृत्व में PLGA बटालियन और CRC कंपनी के नक्सलियों ने भारी गोलीबारी की, लेकिन सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद बरामदगी
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनमें शामिल हैं:
02 नग .303 राइफल
01 नग 12 बोर राइफल
01 नग .315 बोर राइफल
01 नग बटालियन टेक्निकल टीम द्वारा निर्मित रॉकेट लॉन्चर
03 नग बीजीएल लॉन्चर
04 नग मuzzle loading राइफल
लेथ मशीन सहित औजार निर्माण की सामग्री (जिसे मौके पर नष्ट किया गया)
वायरलेस सेट, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी दस्तावेज
नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया गया
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का कैम्प और उनके औजार बनाने के उपकरणों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। मुठभेड़ में हिड़मा और बारसे देवा सहित अन्य शीर्ष नक्सली जान बचाकर जंगल की पहाड़ियों में भाग निकले।
सुरक्षाबलों की लगातार बड़ी कार्रवाई
आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता को आगे बढ़ाते हुए 2025 में भी सुरक्षा बलों ने अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। पिछले 16 दिनों में कुल 25 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि माओवादियों के कायराना हमलों और साजिशों के बावजूद, सुरक्षा बल बस्तर में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अभियान जारी रखेंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इस सफल अभियान के लिए बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षाबलों की सराहना की। अभियान की जानकारी देते हुए आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी, आईजी सीआरपीएफ राकेश अग्रवाल, डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, एसपी बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय, एसपी सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ देवेंद्र सिंह नेगी और एसपी एसटीएफ विजय पांडे ने कहा कि माओवादी संगठन को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान और तेज किए जाएंगे।