छत्तीसगढ़

संभाग अंतर्गत जिलों के पेंशन प्रकरण त्वरित गति से निराकरण करें – संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र

संभागायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कोषालय अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

सरगुजा । संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र की अध्यक्षता में बुधवार को संभाग अंतर्गत जिलों के पेंशन प्रकरण त्वरित गति से निराकरण करने हेतु समस्त विभागों के संभागीय अधिकारी, समस्त जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी एवं समस्त कोषालय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई। बैठक में विभागवार एवं जिलेवार लंबित पेंशन प्रकरण, लंबित वेतन निर्धारण, आपत्तिशुदा पेंशन प्रकरण, लंबित सामान्य भविष्य निधि के भुगतान एवं प्रत्याशित पेंशन भुगतान की समीक्षा की गई।

बैठक में संभागायुक्त द्वारा आगामी 02 वर्ष में सेवा निवृत्ति होने वाले शासकीय कर्मचारियों की समीक्षा की गई जिसमें सरगुजा में 857, बलरामपुर में 413, सूरजपुर में 485, जशपुर में 334, कोरिया में 156 और एम.सी.बी जिले में 155, कुल 2400 प्रकरण तैयार किये जाने के संबंध में संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी तरह उन्होंने सरगुजा संभाग अंतर्गत विभिन्न जिले में पेंशन प्रकरण किसी कारणवश लंबित प्रकरण को तैयार कर संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को प्रस्तुत किये जाने के संबंध में संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आपत्तिशुदा प्रकरणों में त्रुटि सुधार कर पुनः यथाशीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में श्री चुरेंद्र ने जिला कोषालय स्तर में सेवानिवृत शासकीय सेवकों का पेंशन भुगतान हेतु जिलेवार समीक्षा किया गया जिसमें पेंशन भुगतान हेतु लंबित प्रकरण के कारणों की जानकारी ली गई और निराकरण कर समस्त कोषालय अधिकारियों को त्वरित भुगतान किये जाने हेतु निर्देश दिए।

संभाग के लंबित सामान्य भविष्य निधि का अंतिम भुगतान के संबंध में संभागायुक्त ने जिलेवार समीक्षा की जिसमें महालेखाकार कार्यालय द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के अंतिम जी.पी एफ. भुगतान जिलेवार लंबित पाया गया। कोषालय अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार कार्यालय द्वारा देयक तैयार कर कोषालय में आहरण हेतु जमा न करना मुख्य कारण बतलाया गया है। इस संबंध में संभाग आयुक्त द्वारा तत्काल भुगतान की कार्यवाही करने हेतु संबंधित कार्यालय प्रमुख को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तरह जिला कोषालय अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के विभाग से लंबित प्रत्याशित पेंशन आहरण प्रकरण के भी निराकरण के निर्देश दिए गए।

छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाना है। इस संबंध में शासन के निर्देशों का पालन कर शासकीय सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही संभागीय अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरण एवं लंबित वेतन निर्धारण के संबंध में संभाग स्तरीय विभागीय बैठक का प्रतिमाह आयोजन कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन तथा संभाग स्तरीय अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी उपस्थित हुए।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button