रायगढ़

दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बृजराजनगर में किया गिरफ्तार

Advertisement

शारीरिक शोषण की रिपोर्ट पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपित दुष्कर्म के अपराध में गया जेल

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले रेलवे कर्मचारी (लोको पायलट) को बृजराजनगर रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

  घटना को लेकर पीड़ित युवती द्वारा 14 जून को थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में आवेदन देकर आरोपी ईश्वर राव के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । युवती बताई कि जनवरी 2024 में ईश्वर राव भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर मिला था जो अपने दोस्त के शादी के लिए लड़की देखना कहकर बातचीत किया और उसके बाद मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगा। इसी दरमियान ईश्वर राव अपने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे घर परिवार में सलाह होकर बताऊंगी बोली थी ।

फरवरी माह में ईश्वर राव ट्रांसफर बृजराजनगर ओड़िसा होना बताया और उड़ीसा घूमने के लिये बुलाया था, तब दिनांक 21/02/2024 को अपनी सहेली के साथ बृजराजनगर घूमने गए थे जहां से रात को ट्रेन से रायगढ़ लौटे । ईश्वर राव रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक किराए मकान में सहेली के साथ रुकवाया और उसी रात शादी करने की बात कहकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया ।

उसके बाद भी कई बार शारीरिक संबंध बनाया ।  ईश्वर राव को शादी के लिए कहने पर टाल मटोल करने लगा । युवती ने बताया कि जब उसके चचेरे भाई ने ईश्वर राव से जल्द शादी करने की बात बोला तो ईश्वर राव ने युवती को थाने में शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी दिया ।

युवती के आवेदन पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 361/2024 धारा 376(2)(ढ़), 506 भादवि का अपराध कायम कर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर तत्काल बृजराजनगर रवाना होकर बृजराजनगर रेल्वे स्टेशन पर दबिश देकर आरोपी ईश्वर राव एम0 पिता कुर्मा राव एम 42 वर्ष निवासी जगन नाइक पुरम काकीनाडा थाना काकीनाडा जिला ईस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश) हाल मुकाम बसंत कालोनी मकान नंबर बी एन 16 उदितनगर राउरकेला (ओड़िसा) को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपित का जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया है ।

       पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button