झारखंड

मैकेनिकल बना अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

Advertisement

खिताबी मुकाबले में आरपीएफ को 39 रनों से हराया

मुख्य अतिथि डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा – खिलाड़ी खेल भावना को बरकरार रखें

मैन ऑफ द मैच – डेविड सांगा | मैन ऑफ द सीरीज – अरुण कच्छप

चक्रधरपुर | सेरसा इकबाल सिंह संधू स्टेडियम में रविवार को खेले गए सेरसा रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मैकेनिकल विभाग ने आरपीएफ विभाग को 39 रनों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मैकेनिकल की शानदार जीत

15-15 ओवर के इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैकेनिकल विभाग ने 6 विकेट पर 143 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद डेविड सांगा ने नाबाद 73 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 9 छक्के और 2 चौके जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में आरपीएफ की टीम 104 रनों पर ऑल आउट हो गई। उनकी ओर से देवदत्त ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए।

प्रमुख पुरस्कार और विजेता सम्मान

  • मैन ऑफ द मैच: डेविड सांगा (मैकेनिकल)
  • मैन ऑफ द सीरीज: अरुण कच्छप (13 ओवर में 51 रन देकर 11 विकेट)
  • अंपायर: चंद्रशेखर दास, कमलेश कुमार महतो
  • स्कोरर: संजय लाल
  • कमेंटेटर: राजबीर सिंह

खिलाड़ियों को डीआरएम ने दी शुभकामनाएं

डीआरएम तरुण हुरिया ने दोनों टीमों के खेल भावना को सराहते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि ने विजेता मैकेनिकल और उपविजेता आरपीएफ टीम को ट्रॉफी प्रदान की। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सेरसा के सदस्यों को भी उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट की पुनः शुरुआत की उम्मीद

डीआरएम तरुण हुरिया के खेलों में बढ़ते रुचि को देखते हुए स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट की पुनः आयोजन की चर्चा तेज हो गई है। यह टूर्नामेंट कई वर्षों से विवादों के कारण बंद था। डीआरएम ने सेरसा सचिव को विजेता टीमों की सूची प्रदर्शित करने का निर्देश भी दिया। खेल समाप्ति के बाद स्टेडियम में बन रहे प्याऊ और जर्जर गैलरियों का भी निरीक्षण किया गया।

मैकेनिकल टीम को डीआरएम की विशेष बधाई

मैकेनिकल विभाग की जीत के बाद डीआरएम तरुण हुरिया ने टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बधाई दी और आरपीएफ टीम को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। समारोह में मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी, एईएन राजीव रंजन, सीनियर डीएमई, खेल अधिकारी संतोष कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button