
जिला जीपीएम :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ गौरेला पेंड्रा मरवाही मे भी इन दिनों निकाय चुनाव का माहौल गर्म है, नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी जगह पार्षद पद एवं अध्यक्ष पद लिए आवेदन कांग्रेस पार्टी के तरफ से मंगाया जा रहा है, इसी कड़ी मे जीपीएम जिले के युवा छात्र नेता सार्थक गुप्ता ने भी अपने समर्थको के द्वारा नगर पालिका परिषद पार्षद पद के लिए आवेदन ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रभारी के समक्ष अपना आवेदन/ बायोडाटा दिया छात्र नेता श्री सार्थक गुप्ता ने बताया की वार्ड नंबर 13 संजय गांधी वार्ड इस साल सामान्य वर्ग के लिए घोषित हुआ है,
सार्थक ने कहा कि अगर काँग्रेस पार्टी टिकट देगी तो निश्चित ही मैं इस वार्ड से विजय प्राप्त कर कांग्रेस का पार्षद इस वार्ड से बनेगा श्री सार्थक गुप्ता विगत 8 वर्षों से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, वे पूर्व एनएसयूआई के जिला महासचिव जीपीएम थे, उद्यानकी महाविद्यालय पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व एनएसयूआई जिला महासचिव बस्तर थे और अभी पार्टी में सक्रिय रहते है उन्होंने छात्रों के हित के लिए लगातार संघर्ष किया है चाहे सिटी बस की मांग हो ऑटो चालकों के लिए किराया निर्धारित करवाना हो उद्यानकी महाविद्यालय में हॉस्टल का अभाव रहा ऐसे लगातार संघर्ष कर छात्र-छात्राओं के हित मे वह काम करते आए हैं