छत्तीसगढ़रायगढ़

पूर्व रंजिश के चलते दुकान में आगजनी कराने की साजिश, महिला आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

सरगुजा, 11 जनवरी 2025। सरगुजा पुलिस ने पूर्व रंजिश के चलते षड्यंत्रपूर्वक दुकान में आगजनी कराने की घटना में शामिल मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली पुलिस और विशेष टीम ने मामले में सख्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

पीड़ित प्रकाश चंद्र पांडेय, निवासी अग्रसेन वार्ड, देवेश्वर कॉलोनी, थाना कोतवाली, अंबिकापुर ने 24 दिसंबर 2024 को अपनी सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इस आगजनी से दुकान को लगभग 4.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान में आग लगाए जाने की पुष्टि की और 3 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 06/25 धारा 326(जी) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया।

इसी तरह, 3 जनवरी 2025 को दोबारा ज्वलनशील पदार्थ डालकर दुकान में आग लगाने की कोशिश की गई, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 08/25 धारा 326(जी) बी.एन.एस. के तहत एक और मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन आरोपियों – छोटू चौधरी, तन्नू सोनवानी और समीर खान उर्फ गजनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था

महिला आरोपी का षड्यंत्र उजागर

पुलिस पूछताछ में इन तीनों आरोपियों ने खुलासा किया कि मीरा पांडेय उर्फ उमा पांडेय (उम्र 55 वर्ष, निवासी कांतीप्रकाशपुर, थाना कोतवाली, अंबिकापुर) ने उन्हें 5,000 रुपये देकर दुकान में आग लगाने की साजिश रची थी। घटना के बाद उसने फिर से आरोपी तन्नू सोनवानी को 3,000 रुपये देकर दोबारा दुकान में आग लगाने को कहा

3 जनवरी 2025 को तन्नू सोनवानी ने अकेले जाकर दुकान में आग लगाई, जिसके लिए मीरा पांडेय ने उसे अतिरिक्त 20,000 रुपये दिए। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि पूरी रकम को खाने-पीने में खर्च कर दिया गया था

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आगजनी में प्रयुक्त झोला बरामद कर लिया। साजिश का मास्टरमाइंड होने और आरोपियों को उकसाने तथा धन मुहैया कराने के सबूत मिलने के बाद मीरा पांडेय उर्फ उमा पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ धारा 61(क), 49 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता, राहुल सिंह, संजीव चौबे, दीपक दास, विवेक राय, रमन मंडल, नितिन सिन्हा और लालभुवन सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।

सरगुजा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है और कहा है कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button