बीजापुर: CRPF जवानों की सतर्कता से बड़ा नक्सली हमला टला, 25 किलो IED बरामद

बीजापुर। बीजापुर में हुए नक्सली हमले की तरह ही एक और बड़ी घटना होते-होते टल गई। 6 जनवरी 2025 की सुबह 7:50 बजे, डिमॉन्स्ट्रेशन टीम द्वारा आवापल्ली-गलगम रोड पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान रोड पर संदिग्ध गड्ढे और तार दिखाई दिए, जिससे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई।
CRPF जवानों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला
🔹 जेसीबी की मदद से खुदाई करने पर एक ड्रम मिला।
🔹 ड्रम के अंदर नक्सलियों द्वारा लगाया गया 20-25 किलो का IED बम था।
🔹 CRPF की 196वीं बटालियन के कमांडेंट कुमार मनीष के नेतृत्व में बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।
सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना
➡ CRPF जवानों की सतर्कता और तत्काल एक्शन से एक बड़ा नक्सली हमला विफल हो गया।
➡ यदि IED ब्लास्ट होता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
➡ इलाके में अब अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर गश्त तेज कर दी गई है।
📌 इस ऑपरेशन से सुरक्षाबलों की मुस्तैदी साबित होती है, जिससे कई जवानों की जान बचाई जा सकी।





