
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद अब CRPF के डीजीपी वितुल कुमार घटना स्थल अंबेली पहुंचे हैं। नक्सलियों द्वारा कल किए गए IED ब्लास्ट की बारीकी से जांच की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
🔹 CRPF डीजीपी वितुल कुमार
🔹 CRPF डीआईजी
🔹 बस्तर आईजी
🔹 बीजापुर एसपी
🔹 दंतेवाड़ा एसपी
🔹 अन्य वरिष्ठ अधिकारी
IED ब्लास्ट की बड़ी घटना
- कल अंबेली नाला में हुए IED ब्लास्ट में 8 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए थे।
- सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर गहन जांच शुरू कर दी है।
- नक्सली हमले से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा की जा रही है।
📌 इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।





