
दंतेवाड़ा। दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में अब तक दो महिला नक्सलियों सहित कुल चार वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
चार जिलों की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी (District Reserve Guard) और एसटीएफ (Special Task Force) की संयुक्त टीम शामिल थी। यह दल अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुआ था।
रुक-रुक कर जारी रही मुठभेड़
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 4 जनवरी 2025 की शाम से मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन के दौरान अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान AK-47, SLR जैसी अत्याधुनिक ऑटोमैटिक राइफलों समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं।
सर्च ऑपरेशन अभी जारी
सुरक्षा बलों का सर्च अभियान अब भी जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद साझा की जाएगी।