छत्तीसगढ़

पुलिस विभाग में लंबे अवधि तक सेवायें देने के बाद एएसआई मान सिंह हुए सेवा निवृत्त।

Advertisement
Advertisement


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने सेवानिवृत्त हुए एएसआई मान सिंह को साल श्रीफल देकर किया सम्मानित।

पुलिस विभाग में लंबे समय से पदस्थ रहे एएसआई मान सिंह ने 36 वर्ष 23 दिन तक लगातार अपनी सेवा देकर आज 30 जून 2024 को सेवा निवृत्त हुये।

रविवार को जिला पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह  (भा.पु.से.) ने सेवा निवृत हो रहे एएसआई मानसिंह को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और पेंशन स्वीकृति का आदेश सौंपा। इस दौरान सेवानिवृत्त एएसआई का पूरा परिवार पत्नी, बेटा, बेटी, दामाद एवम् अन्य सदस्य मौजूद रहे।


इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे एएसआई मानसिंह ने लंबी अवधि तक विभाग में सेवायें दी, कर्तव्य निष्ठा के साथ सौंपे गए दायित्यों का निर्वहन किया,

इनका रिकार्ड बहुत अच्छा है इससे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की भलाई और सेवा के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर सजा दिलाना होता है जिसे इन्होंने बखूबी निभाया।

प्रकृत्ति का नियम है आप दूसरों के लिए अच्छा करेंगे तो आपके साथ अच्छा होगा। सेवा के बाद दूसरी पारी में परिवार के साथ समय व्यतीत कर खुश रहे। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत हो रहे एएसआई मानसिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साल,

श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सेवा निवृत्त हो रहे एएसआई मानसिंह के द्वारा सेवा के अनुभव को उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के समक्ष साझा किया।



इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेश कुमार बरैया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री शैलेंद्र पांडे, डीएसपी श्री याकूब मेमन, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, मुख्य लिपिक श्री रामविलास सिंह एवम् जिले के थाना-चौकी के स्टाफ व जिला पुलिस कार्यालय व रक्षित केन्द्र के अधि/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button