छत्तीसगढ़

सूरजपुर पुलिस के एचपी शौर्य पुलिस पेट्रोल पंप का आईजी सरगुजा ने किया शुभारंभ। आईजी बोले- सभी को सही नाप और गुणवत्तायुक्त इंधन का होगा लाभ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूरजपुर। न्यू बस स्टैण्ड के सामने जिला पुलिस सूरजपुर का एचपी शौर्य पुलिस पेट्रोल पम्प का शुभारंभ मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भापुसे) के द्वारा फीता काटकर व शिलालेख का अनावरण कर किया। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित ब्यास (भाप्रसे.), उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे.), डीएफओ श्री पंकज कमल, सेनानी 10वीं वाहिनी श्री सुजीत कुमार, एचपी कंपनी के जीएम श्री अवधेश पाण्डेय मौजूद रहे। आईजी सरगुजा रेंज व एसएसपी सूरजपुर ने वाहन में पेट्रोल भरकर उसकी उसकी रिडिंग को चेक किया और पम्प में लगे हवा मशीन, पीने के स्वच्छ जल का जायजा लिया और सुरक्षा उपकरणों को प्रभावशील रखने के निर्देश पुलिस पेट्रोल पंप प्रभारी को दिए। इसके उपरान्त पेट्रोप पंप परिसर में वृक्षारोपण किया।

पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग ने कहा कि शहरवासियों की सुविधा के लिए एचपी शौर्य पुलिस पेट्रोल पंप आज से आपकी सेवा में समर्पित किया गया हैं। शहर वासियों को सही नाप व सही गुणवत्ता का इंधन का लाभ होगा। पेट्रोल पंप में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा उच्च दर्जा, मॉडर्न औटसेमेशन प्रणाली से लैस है। इस पंप से होने वाली आमदनी को पुलिस कर्मियों के वेलफेयर के लिए उपयोग किया जाएगा। बाईपास रिंगरोड में पुलिस का पेट्रोल पंप खुलने से बड़े वाहन जिन्हें शहर के अंदर जाने की मनाही है, वे अब आसानी से शहर के बाहर से पेट्रोल, डीजल ले सकेंगे।

इस अवसर पर डॉ. आर.एस.सिंह, एचपी बिलासपुर के प्रबंधक अर्नव चर्टजी, क्षेत्रीय सेल्स आफिसर प्रव्यय अमृत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी विमलेश दुबे, अलरिक लकड़ा, नरेन्द्र सिंह सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button