
थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के समीप पगडण्डी मार्ग पर लगाये गये 08 नग IED को बरामद कर किया गया नष्ट।
केरिपु 168 बटालियन एवं थाना बासागुड़ा की टीम द्वारा आरओपी डयूटी के दौरान किया गया बरामद
केरिपु 168 वाहिनी की बीडी टीम द्वारा मौके पर किया गया नष्ट।
थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत कोबरा 205 वाहिनी की टीम द्वारा कोण्डापल्ली एवं छुटवाई के मध्य बंदलएलका नाला के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये 03-03 किग्रा के 02 प्रेशर IED बरामद किया गया।
कोबरा 205 की बीडी टीम के द्वारा IED को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया ।
माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने के लिए मार्ग पर सीरिज में IED प्लांट किया गया था। सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक इरादो को विफल किया गया।