छत्तीसगढ़रायगढ़

संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई, अधिकारियों-कर्मचारियों ने जीवन के अगले पड़ाव हेतु दी शुभकामनाएं

कविता के माध्यम से कर्मचारियों ने की श्री चुरेंद्र के कार्यों की प्रशंसा

सरगुजा संभागायुक्त  जीआर चुरेंद्र को मंगलवार 31 दिसंबर को उनकी सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा श्री चुरेंद्र को शाल एवं श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री प्रणव सिंह और श्री आरके खूंटे सहित संभागायुक्त कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्री चुरेंद्र ने इस अवसर पर मौजूद सभी को संबोधित करते हुए शासन की मंशा अनुरूप कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि अपनी शासकीय सेवा काल में आम जन की मदद एवं सहयोग हेतु निरंतर प्रयासरत रहें। आमजन से संवेदनशीलता से व्यवहार करें जिससे लोगों का भरोसा शासन पर बढ़े। उन्होंने कहा कि पंचायती राज की सुदृढ़ता के लिए काम करें। नशा मुक्ति अभियान को प्राथमिकता दें जिससे युवा पीढ़ी को नई सकारात्मक दिशा मिले। उन्होंने वैवाहिक कार्यक्रमों में मितव्ययिता को अपनाने कहा जिससे गरीब परिवारों पर सामाजिक दबाव ना आए।

कार्यालय अधीक्षक श्रीमती सरिता आइच द्वारा कविता के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया गया और कार्यों की प्रशंसा की गई जिसके कुछ बोल रहे “नशा मुक्ति अभियान में आपने जो दीप जलाया, अंधकार को हरकर समाज को नया पथ दिखाया। जिन हाथों ने सामूहिक विवाह का सपना संवारा, उनका हर कदम बना मानवता का सहारा।” सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने उन्हें आगे भी अपना मार्गदर्शन देते रहने एवं जीवन के अगले पड़ाव हेतु शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button