डामर प्लांट में हाइवा की चपेट में मजदूर की मौत, परिजनों के हंगामे के बाद मिला मुआवजा
दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अग्रवाल डामर प्लांट में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। प्लांट में कार्यरत मजदूर अशोक कोसरे (45) हाइवा वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्लांट पर जमकर हंगामा किया और न्याय की मांग की। स्थिति को संभालते हुए नंदिनी पुलिस ने प्लांट मालिक से मुआवजा दिलवाने की पहल की, जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बानबरथ-डोंगरिया रोड पर स्थित डामर प्लांट में दोपहर करीब 12 बजे हुआ। मृतक अशोक कोसरे, पिता गोकुल कोसरे, प्लांट में काम कर रहे थे, जब हाइवा उनके ऊपर से गुजर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शव चादर में लिपटा पड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा में डामर लोड हो रहा था। इसी दौरान उसने जैसे ही उसे बैक किया बाएं तरफ डामर समेटने में लगा मजदूर अशोक कोसरे उसकी चपेट में आ गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजन वहां पहुंच गए। नंदिनी पुलिस ने पहुंचकर शव को उठाने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
दुर्घटना के बाद परिजनों ने जताया आक्रोश
इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और हंगामा करते रहे। इसके बाद प्लांट का मालिक वहां पहुंचा और उसने लोगों को समझाया कि ये महज एक दुर्घटना है।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर की जांच
प्लांट संचालक ने तत्काल अपने पास से 60 हजार रुपए मुआवजे के रूप में परिजनों को दिया। शेष मुआवजा बाद में देने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और शव को दोपहर 2 बजे के करीब दुर्घटना स्थल से उठाया गया।
इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- मजदूर की मौत पर भड़का परिजन का गुस्सा:दुर्ग में 15 लाख मुआवजे के वादे के बाद चक्काजाम खत्म,हाइवा की टक्कर से गई थी जान
दुर्ग-पाटन सिक्सलेन सड़क निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की हाइवा की चपेट में आने मौत हो गई। इसके बाद देवादा गांव के पास बड़ी संख्या में गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मृत परिवार को कंपनी ने 15 लाख रुपए मुआवजा देने का वादा किया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।
दुर्ग जिले के नंदकट्ठी में नशे की हालत में हाइवा चलाते हुए ड्राइवर ने एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक करीब 15 फिट उछल कर दूर गिरा। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने हाइवा को घेर कर वहां चक्का जाम कर दिया।