नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पिछड़ा वर्ग हुआ तो कांग्रेस से शंकर यादव होंगे मजबूत दावेदार
लैलूंगा–प्रदेश भर में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है, शहरी क्षेत्र में वार्डों के आरक्षण के बाद सभी दावेदार अपने-अपने ताल ठोकने में लगे हुए हैं वही महापौर एवं अध्यक्ष सीटों के आरक्षण न हो पाने से सीटों के दावेदार अपने-अपने दावेदारी मजबूत करने में लगे हुए। नगर पंचायत लैलूंगा की बात करें तो भाजपा एवं कांग्रेस की सीट में कब्जा जमाने पुरजोर मेहनत करेगी, सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के दावेदार अभी से अपने ताल ठोकने में लगे हुए हैं कांग्रेस एवं भाजपा में अध्यक्ष के लिए पिछड़ा वर्ग में भी लंबी फेहरिस्त है, कांग्रेस की बात करें तो अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार शंकर यादव माने जा रहे हैं जो पूर्व में उपाध्यक्ष एवं एल्डरमैन एवं पार्षद जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हो चुके है। वही पूरी नगर क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में भी उनका जन आधार हैं वर्तमान चुनाव में भाजपा को पटकनी देने के लिए कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिए शंकर यादव मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। वही दूसरे दावेदार की बात करे तो वार्ड 2 के अजय योध्या कांग्रेस के मजबूत स्तंभ प्रेम गुप्ता भाजपा के लिए मुश्किल साबित हो सकते हैं, वहीं सामान्य सीट होने पर कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पार्षद आदित्य बाजपेई, संजय शुक्ला, मोहन मित्तल, चंद्रदीप मित्तल, विरेंद्र साव कांग्रेस के दावेदार साबित हो सकते हैं। इधर भाजपा की बात करें तो यहां भी काफी दावेदार अध्यक्ष सीट पर दावेदारी पेश कर सकते हैं जिनमें प्रमुख तौर पर ईश्वर पटेल, नरेश नायक, बोधराम प्रधान, कृष्णा जायसवाल जैसे चेहरे सामने आ रहे हैं वहीं सामान्य वर्ग से भी सौरभ सिंघानिया, मनीष मित्तल ,नीरज मित्तल, जैसे चेहरे दिख रहे हैं फिलहाल सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया अभी बाकी है एवं संगठन किसको योग्य मानती है यह देखने वाली बात है।





