छत्तीसगढ़

राउरकेला पुलिस जिला अंतर्गत आनेवाले बण्डामुण्डा थाना क्षेत्र के डीजलकालोनी स्थित एक रेलवे क्वाटर में पाँच अंतर्जातीय

लूटेरा गिरोह द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
इस घटना से पीडित परिवार का कहना है कि उस समय जब रात्रि के वक्त वे सभी गहरी नींद में सोए हुए थे अचानक उसके ऊपर किसी के होने का एहसास हुआ और जब उन्होने अपनी आँखें खोली तो पाया कि एक व्यक्ति जिसका चेहरा पूरी तरह से ढ़का हुआ है उनके ऊपर हावी होकर उनके गर्दन में चाकू रखा है। दोनों पति पत्नी की यही हालत थी। जिसके बाद दोनो पति पत्नी को बंधक बनाकर उसके घर में जमकर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूटेरों ने इन दंपति से गहने और नगदी की लूट की।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे वहाँ से नौ दो ग्यारह हो गए ,जिसके बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी और आपबीती बताई।

जिसके बाद बण्डामुण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत खमारी ने अपने वरिष्ठ पुलिस अधीकारीयों को इस घटना से अवगत कराया। जिसपर संज्ञान लेते हुए राउरकेला पुलिस अधीक्षक नितेस बाधवानी, उप महानिरिक्षक बृजेश कुमार राय ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस की एक टीम का गठन कर लूटेरों को ट्रैकिंग शुरू कर दी अंततः पुलिस इसमें सफल हुई और लुटेरे पकडे़ गए। पुलिस ने लुटेरो से लूट का सामान भी काफी हद तक बरामद कर लिया है।

अपने लूटे गए सामान और नगदी पाकर पीडीत परिवार काफी खुश है और उन्होने राउरकेला पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी राउरकेला पुलिस द्वारा मीडिया के साथ साझा किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button