सेरसा का 14 वां दो दिवसीय ओपन चेस प्रतियोगिता संपन्न ,
मनदीप मुखी प्रथम, अन्वेष महंता द्वितीय
9 रेटिंग खिलाड़ी सहित 32 ने लिया भाग
चक्रधपुर। सेरसा का चेस अकादमी का 14 वां दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता रविवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 9 रेटिंग चेस खिलाड़ी सहित अंडर 7 से लेकर अंडर 44 के कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 6 राउंड का खेल खेला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार मनदीप मुखी 6 में 6 पोईंट प्राप्त करने के लिए नगद 500 रुपया तथा ट्राफी प्रदान की गई।



उसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार अन्वेष महंता को 5 अंक प्राप्त करने के लिए नगद 400 और ट्राफी प्रदान की गई। उसी प्रकार तृतीय पुरस्कार राजेश 4.5, मनिष शर्मा 4.5, शत्रूघ्न सिंह और हिमांशु महतो को क्रमश: 4-4 अंक प्राप्त करने के लिए मोमेंटों देकर पुरस्कृ त किया गया।
उसी प्रकार अंडर-7 केटेगरी में वेद आहुजा, 2.5, अंडर-9 अरुप बंटी 3, अंडर-11 अदिति 3.5 अंडर-13 के जेसी ग्रेस 3 अंक प्राप्त करने पर उन्हें मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतियोगी का पुरस्कार मनदीपा विश्वास 3.5 अंक प्राप्त करने तथा सर्वश्रेष्ठ अनुशासक खिलाड़ी का पुरस्कार जी सात्विक 2.5 अंक के लिए पुरस्कृत किया गया। सेरसा चेस अकादमी के अध्यक्ष कमल देवनाथ और मनीष ने सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया।





