
भिलाई: महिला ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और टोनही कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
भिलाई। दुर्ग-भिलाई निवासी 29 वर्षीय अलमाश जुबी ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिरगिट्टी थाना, जिला बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई है। अलमाश का कहना है कि 11 फरवरी 2024 को उनका विवाह एजाज हुसैन रिजवी से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह के बाद से ही उनकी सास कनीज फातिमा, ससुर अशफाक हुसैन और ननद सकीना बानो ने उन्हें दहेज में कार न लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
दहेज के लिए प्रताड़ना और धार्मिक अपमान
अलमाश का आरोप है कि उनके सास-ससुर उन्हें स्कूटी देने के लिए ताने मारते थे और दहेज में कार लाने का दबाव डालते थे। मार्च 2024 में, उनके सास-ससुर ने बनारस से लौटकर जबरदस्ती उन्हें गोमांस खिलाने की कोशिश की। मना करने पर उन्हें “कैसी मुस्लिम हो, गाय का मांस नहीं खाती” कहते हुए गालियां दी गईं और टोन्ही (जादू-टोना करने वाली) कहकर अपमानित किया गया।
घर से बाहर निकालने और जान से मारने की धमकी
18 मई 2024 को अलमाश को उनके ससुरालवालों ने गाली-गलौज करते हुए घर से निकाल दिया। पति द्वारा हस्तक्षेप करने पर सास-ससुर ने उनके पति के साथ भी मारपीट की। अलमाश ने घटना का वीडियो बनाया और रायपुर में रहने वाली अपनी आंटी और बिलासपुर में रहने वाले भाई-परिवार को बुलाया। ससुरालवालों ने अलमाश को घर वापस आने पर जिंदा जलाने की धमकी दी।
थाने में दी गई शिकायत
अलमाश ने 18 मई 2024 को घटना की जानकारी थाना जामुल में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर अपनी सास, ससुर और ननद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी का निवेदन:
अलमाश ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को दंडित किया जाए।