पेंडरखी में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर बच्चों का शाला प्रवेश
उदयपुर –विकास खंड उदयपुर के दुरस्त अंचल के मा शाला पेंडरखी में सत्र 2024 के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे गांव के सरपंच पंच गण उपस्थित रहे। मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुवात की। सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना किया गया फिर मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चो को टीका लगाकर , मिठाई खिला कर और फूलों की हार पहना कर उनका स्वागत किया गया ।
प्राथमिक शाला के 12 और मा शाला के 12 बच्चो का स्वागत किया गया
सरपंच ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारा गांव पढ़ाई में अब रोड साइड के गांव का मुकाबला कर रहा ,पढ़ाई लिखाई हो रहा है। नियमित शिक्षक आ रहे उसका परिणाम गांव के बच्चो पर दिख रहा सरपंच ने सभी पालकों से बच्चो को नियमित स्कूल भेजने को कहा ।
कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चो को भोजन कराया गया, लड्डू से मुंह मीठा कराया गया। आज की कार्यक्रम में पालकगण, सरपंच कलम साय, पंच गण,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिन ,शिक्षक गण संकुल समन्वयक सुनील कुमार यादव शिक्षक सुगंध सिंह, प्रदीप कुजूर श्रीमती कामख्या सिंह साकेत शर्मा कु मंजुला यादव,विजय यादव,गोविंद लकड़ा,महेश राम उपस्थित रहे।