छत्तीसगढ़
तिरंगे झंडा का अपमान

कोरबा रेल्वे स्टेशन पर लगे तिरंगा झंडा का अपमान किया जा रहा है रेल्वे के अधिकारों को मालूम होने के बाद भी तिरंगा झंडा को निचे उतरना मुनासिब नहीं समझ रहे है
कल तीन बजे आसपास मौसम बिगड़ने के साथ तेज तूफान आने के साथ बारिश हुई थी l हवा और पानी की वज़ह से ऊचाई पर लगे तिरंगा झंडा फट गया रेल्वे के अधिकारिओ को जानकारी मिलने के बाद भी फटे हुए तिरंगा उतार कर नए तिरंगा लगाना उचित नहीं समझ रहे है
हम भारतीय लोगो के लिए आन बान त शान है तिरंगा हमारी जान है तिरंगा l लेकिन कोरबा रेल्वे के अधिकारिओ ने अपनी में आँख पर पट्टी बांध रखे है l
बाईट :- पवन मजदूर
धीरज मजदूर





