छत्तीसगढ़

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना सरकार का लक्ष्य: जगत माझी

12 किसानों के बीच सोलर पंप सेट का विधायक ने किया वितरण

चक्रधरपुर। मनोहरपुर विधान सभा के अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड में किसान समृद्धि योजना के तहत प्रखंड के 12 किसानों के बीच सोलर पंप सेट का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जगत माझी के हाथों किसानों को योजना के तहत 90 फीसद सब्सिडी में दो एचपी के पंप सेट का वितरण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा किसान हमारे देश की रीढ़ हैं।

सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है इन्हीं में से एक है किसान समृद्धि योजना। कहा कि इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है। योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाली सिंचाई इकाइयां देती है।

इससे किसान बिना किसी अतिरिक्त खर्चे और कठिन परिश्रम के अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा अगले साल से पंप सेट वितरण का लक्ष्य बढ़ाया जाएगा। साथ ही कहा जो लाभुक होंगे उन्हें केसीसी से भी जोड़ा जाएगा, ताकि अंशदान में लाभुकों पर बोझ नहीं पड़े।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार, बीटीएम आभास चक्रपाणि, एटीएम बिरसा तिग्गा, किसान मित्र विश्वास सिंह, देवानंद सिंह, झामुमो नेता संजीव गंताइत, आशीष गंताइत समेत लाभुक और किसान उपस्थित रहे।

-इन लाभुकों को मिला पंप सेट
मरसलन टोपनो, सीता देवी, शिवलन टोपनो, कमल कृष्ण सिंह, स्टेपन कंडुलना, ज्योतिष एक्का, धनेश्वर सिंह, नील मोहन सिंह, जगबंधु सिंह, विल्सन कंडुलना, सोहन सिंह, जॉन टोपनो।

-विधायक ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

आनंदपुर प्रखंड दौरे के क्रम में विधायक जगत माझी प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में बैठे। इस दौरान क्षेत्र से आये दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से भेंट की और गांव की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान चारबंदिया, मोरंग, डुमिरता, बेड़ाकेंदुदा, भालुडुंगरी, आनंदपुर, मथुरापोस आदि गांव के ग्रामीणों की जमीन बिना सूचना और सहमति के अधिग्रहण किये जाने की शिकायत की।

इस पर विधायक ने बीडीओ सह सीओ को बुलाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा बिना ग्रामीणों की सहमति के जमीन अधिग्रहण नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से भी विधायक को अवगत कराया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button