छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से जुझते सीआरपीएफ जवानों के बीच बीहड़ जंगलों में पैरामिलिट्री सेनापति श्री अमित शाह द्वारा बीजापुर में गुण्डम फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा कर जवानों के साथ सीधे संवाद किया।
एलाइंस आफ़ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 20 सालों से चले आ रहे नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा पहली बार जब देश का कोई गृहमंत्री जवानों के बीच पहुंच कर मनोबल को ऊंचा किया। माननीय अमित शाह जी द्वारा जवानों को अपनी परेशानी व कल्याणकारी बेनिफिट के लिए बिना झिझक जानकारी साझा करने के लिए कहा, साथ ही कहा कि डरने की कोई बात नहीं। आप हमें बताएं कोई डिसिप्लिनरी एक्सन नहीं होगा। रणबीर सिंह ने कहा कि अब जवान सीधे तौर पर माननीय गृह मंत्री जी से पुरानी पैंशन बहाली के लिए सीधे संवाद कर सकते हैं और इसके लिए सीधे चिट्ठी लिखकर या सैनिक दरबार के जरिए व ट्विटर भी एक सशक्त माध्यम हो सकता है। ज्ञातव्य रहे पश्चिम बंगाल में सम्पन्न हुऐ चुनावों के दौरान सीआरपीएफ जवानों द्वारा माननीय अमित शाह जी को हमलावरों से बचाया था।
एलाइंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह द्वारा कहे अनुसार अर्ध सैनिक झण्डा दिवस कोष के गठन व बीजेपी शासित प्रदेशों में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्डों की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया। गृहमंत्री जी द्वारा सुरक्षा बलों खाश कर सीआरपीएफ जवानों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जवान नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त कर नक्सलवाद प्रभावित इलाकों को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित है। एसोसिएशन द्वारा माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को साधुवाद दिया जिन्होंने घने बीहड़ों में पहुंच कर सैनिक दरबार लगा जवानों के दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों से रूबरू हुए साथ ही फोर्स के मनोबल को ऊंचा किया। ये हमारे पैरामिलिट्री सेनापति की इच्छा शक्ति, दृढ़ विश्वास व संकल्प का प्रतीक है।
रणबीर सिंह
महासचिव




