पेंसनरों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य है आगे भी करता रहूंगा-डीपीओ
92 वर्षिय पेंसनर अरबिंद चौधरी सहित 75 से ज्यादा 10 पेंसनरों को किया गया सम्मानित चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मंडल रेलवे पेंसनर एसोसिएशन का वर्षिकोत्सव सह 75 प्लस पेंसनर सम्मान समारोह का आयोजन चक्रधरपुर भारत भवन सेवाश्रम संघ परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि पेंसनर हमारे मार्गदर्शक हैं। उनकी सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आगे भी पेंसनरों को सेवा करता रहूंगा। उन्होंने पेंसनरों को दिए जाने वाले सभी सुविधाओं में ईजाफा करने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि रेल मंडल में पेंसनरों के लिए विशेष सेवा उपलब्ध किया जाएगा। पेंसनर को पास इत्यादि के लिए कार्यालय में अन्य कर्मचारियों का काम छोड़कर पहले पेंसनरों के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर पेंसनरों ने बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित बैंक आफ इंडिया के चक्रधरपुर शाखा उप प्रबंधक कविता मिंज से पुछना चाह उन्होंने कहा कि पेंसनरों के कार्यक्रम में आकर उन्होंने बहुत अच्छा महसूस हुआ। पेंसनर बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी उन्हें जानकारी नहीं है।वे बैंक में आकर इसके बारे विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। समोराह में अन्य अतिथियों में एडीएफ एम. बारला, सुधीर चंद्र लहरी सहित बड़ी संख्या में पेंसनर शामिल हुए। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष एम एन राय,उपाध्यक्ष ए एम मुखर्जी,
महासचिव एस एस बनर्जी, संगठन सचिव एस एन घोष, संयोजक एस सी लहरी,मंडल संयुक्त सचिव सह पूर्व सचिव पी के नाग उपस्थित थे। मंच संचालन समीरन मुखर्जी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन ए मुखर्जी ने किया।ये हुए सम्मानित समारोह में 92 वर्षिय पेंसनर अरबिंद चौैधरी सहित 75 प्लस उम्र के 10 पेंसनरों को गुलाब का फूल देकर और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिसमें डी के दास, पी प्रकाश राव, भुवन, एसएन घोष, डी तांती, नरसिंह तांती, नरसिंह तांती, बी राय, पी विष्णु और एसी सोम शामिल हैं। े