बलरामपुर पुलिस द्वारा ‘‘तीन दिवसीय विशेष वाहन चेकिंग अभियान’’ में कुल 579 प्रकरणो में 269800/- रूपये शमन शुल्क वसूले
हेलमेट, सीट बेल्ट, पेशर हॉर्न, शराब सेवन करवाहन चलाने के साथ अन्य विभिन्न धाराओं में 579 प्रकरणो में 269800/- रूपये शमन शुल्क वसूले।
बलरामपुर पुलिस का नियम तोड़ने वालो पर सख्ती , वसूले 579 प्रकरणो में 269800/- रूपये शमन शुल्क।
जिले में सड़क दुर्घटना को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा .पु .से.)के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दीपक त्रिपाठी(रा .पु.से.)के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत दिनांक 07.12.2024 से 09.12.2024 तक ‘‘तीन दिवसीय विशेष वाहन चेकिंग अभियान’’ के तहत् अभियान चलाया गया। जिसमे हेलमेट में 101 प्रकरण में 50500/- रूपये, सीट बेल्ट में 96 प्रकरण में 48000/- रूपये,
प्रेशर हार्न के 10 प्रकरण में 20000/- रूपये, खतरनाक तरीके से वाहन चालन में 07 प्रकरण में 14000/- रूपये, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के 04 प्रकरण में 30000/- जबकि 01 प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश करना शेष, अन्य विभिन्न धाराओं के 361 प्रकरण में 107300/- रूपये सहित कुल 579 प्रकरणो में 269800/-(दो लाख उन्हत्तर हजार आठ सौ) रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।
साथ ही चालानी कार्यवाही के दौरान आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, तथा नाबालिकों को वाहन न चलाने समझाइष दिया गया। इसके अलावा ‘‘गुड सेमेरिटन’’ को बढ़ावा देने, सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को शीघ्र ही ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने आमजन से अपील की गई।