अवैध शराब पर प्रशासन नहीं लगा पा रहा अंकुश.. जूटमिल थाना से किलोमीटर की दूरी में बेखौफ चल रहा शराब का कारोबार.. किसका है संरक्षण..?
जिले में इन दिनों शराब की बिक्री को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है जूटमिल। शहर से सटे इलाकों में शराब की बिक्री बड़ी आसानी से की जा रही है।
रायगढ़@खबर सार :– शहर के कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है, फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, खासबात यह कि नगर में कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है, जोकि कुछ दिन कार्यवाही हुई फिर उसके बाद आखिर रोक किस बात की जबकि इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को है, इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्यवाही पर अंकुश क्यों है, जिसके चलते शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है। शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं, इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं।
दरअसल शहर में इन दिनों शराब तस्करी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, नगर सहित के आसपास के गांव में संचालित होटल, ढाबे हर गली मोहल्ले में देशी एवं अंग्रेजी शराब आसानी से मिल जाती है। शहर एवं सटे इलाको में शराब की तस्करी बड़ी आसानी से की जा रही है। रायगढ़ क्षेत्र के आसपास अन्य गांवों में देशी सहित अंग्रेजी शराब की खपत प्रचुर मात्रा में अवैध तरीके से की जा रही है, जिस पर ना तो अधिकारी विभाग कोई कार्यवाही करता है और ना ही पुलिस विभाग का ध्यान इस अवैध पैकारी पर जाता है। वहीं शाम होते ही नगर व आसपास के सभी ढाबे अहाते में तब्दील हो जाते हैं, देशी हो या विदेशी हर प्रकार की शराब ढाबो में सरकारी कीमतों से कुछ ज्यादा पैसों में मिल जाती है।