शांति पूर्ण संपन्न हुआ रेलवे मे यूनियन की मान्यता का चुनाव
यूनियन चुनाव के अंतिम दिवस पर रनिंग कर्मचारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच चक्रधरपुर में डाले 138 वोट
13 नंबर बूथ में कुल 64. 44 प्रतिशत हुआ मतदान
चक्रधरपुर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए आज मतदान के अंतिम दिवस पर चक्रधरपुर रेल मंडल के एकमात्र 13 नंबर में बूथ में रनिंग कर्मचारियों ने कुल 138 वोट डाले । पिछले 4 दिसंबर से शुरु हुए तीन दिवसीय चुनाव का आज अंतिम दिन था। आज का दिन केवल रनिंग कर्मचारियों के मतदान करने लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी के कार्यालय के प्रतीक्षालय में बनाए गए बूथ नंबर 13 को मतदान के लिए आरक्षित रखा गया था।
सुबह से ही रनिंग कर्मचारियों का मतदान के लिए आगमन शुरु हो चुका था। पिछले दो दिनों में पूरे रेल मंडल के 31 बुथों में 85 प्रतिशत मतदान हो चुका था। आज मुख्य रुप से ट्रेन मैनेजर (गार्ड) और लोको पायलट और सह लोको पायलटनों ने बूथ नंबर 13 में मतदान किया। 1319 वोटरों की संख्या वाले इस बूथ में 4 से लेकर 6 दिसंबर तकेक्रमश: 320, 402 और आज 138 वोट डाले गए यानि बूथ में कुल 860 वोट डाले गए अर्थात 64.44 प्रतिशत वोट डाले गए।
मनोहरपुर के पी डब्ल्युआई कार्यालय के 12 नंबर बूथ में आज 5 वोट डाले गए। 617 वोटरों वाले इस बूथ में 4 से 6 दिसंबर तक क्रमश: 200,138 और आज 5 वोट डाले गए। शुक्रवार को चक्रधरपुर में चुनाव का अंतिम दिवस होने के कारण चुनाव अधिकारी सह मंडल के वरिष्ठ कार्मिक आधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा, एडीआरएम विनय कुजुर, डीपीओ अमरेंद्र नाथ मिश्र, एपीओ मोहम्मद इबरार, एडीएफएम विनय कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों में डटे रहे। आज मंडल के चक्रधरपुर के 1 मतदान केंद्र सहित 11 मतदान केंद्रों में रनिंग कर्मचारियों ने मतदान किया।
मतपेटियों को स्ट्रांग रुम में रखा गया
यूनियन चुनाव समाप्त होने के बाद आज आरपीएफ और निर्वाचन अधिकारी की कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को स्ट्रांग रुम में रखा गया। ऐसे कल ही 2 बूथों के मतदान पेटी रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा के बीच रख दिया गया था। आज चुनाव संपन्न होने के बाद 13 नंबर बूथ के मतदान पेटी को आरपीएफ की कड़ी निगरानी में स्ट्रांग रुम ले जाया गया।
12 को मतगणना व परिणाम
यूनियन चुनाव का मतगणना 12 दिसंबर को होगा। चक्रधरपुर रेल मंडल के पांच स्थानों में बनाए गए स्ट्रांग रुम में मतगणना किया जाएगा। चक्रधरपुर में तीन मतदान केंद्रों का मतगणना किया जाएगा और मतणना संपन्न होने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल से चुनाव का परिणाम घोषित करेंगे।
यूनियनों के कार्यकर्ताओं में उत्साह
यूनियन के मान्यता के लिए चुनाव ,संपन्न होने के बाद मंडल परिसर में शिविर लगा कर बैठे तीन यूनियनों मेंस कांगेस के नेता आर के मिश्रा, एंथनी सहित सदस्यों नें जहां अपनी जीतका दावा किया वहीं मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, रमाशंकर साहू, संजय पाठक, पी एस सोय, एम तांडी, पी के मिश्रा, एस बिंधानी, अरबिंद वर्मा, एस के प्रसाद, आर के तिवारी, प्रेम मल, आर के महतो, विभूति कुमार, शेखर कुमार, आर वी पी सिंह,आर वी सिंह, एस के सिंह, कुमार राहूल, एम डी सिंह, पी अंजूला उपस्थित होकर मेंस यूनियन की जीत का दावा किया वहीं एसआरबीक्यू के मंडल सचिव मुकेश चौधरी उपाध्यक्ष राम संुदर सिंह, एस के रवि ने भी अपनी जीत का दावा किया है।
और बहुजन रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। मंडल परिसर में तीनों यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने जीत का दावा किया है। 12 दिसंबर को जीत के बाद रैली निकालने की बात कही।