झारखंड

रेलवे यूनियन चुनाव के दूसरे दिन भी हुआ शांतिपूर्ण मतदान, मोबाइल प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

Advertisement

मंडल के 12 संवेदनशील बूथों में आरपीएफ और कोरस कंमाडों रहे मौजूद कड़ी सुरक्षा तथा निर्वाचन

अधिकारियों की मौजुदगी और सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हुआ मतदान आज भी करेंगे रनिंग कर्मचारी वोट

चक्रधरपुर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए दूसरे दिन भी रेल मंडल के 31 मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी के निगरानी में मतदान हुआ। कल भी रनिंग कर्मचारी अपना वोट डाल सकेंगे। गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर के दो सहित चक्रधरपुर के तीन मतदान कंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। चक्रधरपरु रेल मंडल परिसर के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कार्यालय के प्रतीक्षालय के बूथ नंबर 13 में दूसरे दिन भी सीसीटीवी कैमरा, आरपीएफ और निर्वाचन अधिकारियों के कड़ी निगरानी के बीच मतदान काराया गया।

सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे थे। मतदाता मतदान केंद्रों के पास बनाए गए विभिन्नि यूनियनों के शिविरों में पहुंचकर सूची से उनके नाम की पर्ची लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना होकर मतदान किया। बूथ नंबर 13 के कुल 1319 वोटरों के मतदान केंद्र  में गुरुवार को कुल 402 मतदाताओं ने मतदान किया।  4 तारीख को 320 मतदाताओं ने मतदान किया था उसी प्रकार दूसरे दिन तक इस मतदान केंद्र में कुल 722 मतदाताओं ने यानि 54.73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

वहीं मंडल परिसर में बनाए गए इंजिनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल के संवेदनशील मतदान केंद्र संख्या 16 के कुल 956 वोटरों के मतदान केंद्र में दूसरे दिन 253
मतदाताओं ने मतदान किया। पहले दिन यानि 4 दिसंबर को 430 मतदाताओं ने मतदान किया था। इस बूथ में दूसरे दिन तक कुल 683 यानि 71.44 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। उसी प्रकार स्टेशन के उत्तरी छोर में एसएसई पी डब्ल्यु वे कार्यालय में बनाए गए बूथ नंबर 14 के कुल वोटरों की संख्या 1070 के मतदान केंद्र में दूसरे दिन अथवा गुरुवार को कुल 365 मतदाताओं ने मतदान किया। पहले दिन इस बुथ में 335 मतदाताओं ने मतदान किया था। दूसरे दिन तक इस बूथ में कुल 700 मततादा याविन 65.42 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

तीनों बूथों में निर्वाचन अधिकारी सह चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा, डीपीओ अमरेंद्र नाथ मिश्र, मोहम्मद इबरार, एडीएफएम विनय कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों में डटे रहे।

रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए हो रहे तीन दिवसीय चुनाव के दूसरे दिन भी रेल मंडल के 31 बूथों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। रेल मंडल परिसर के एक सहित डांगुआपोशी, राउरकेला, झारसुगुड़ा, टाटानगर, सीनी सहित भिन्न स्टेशनों में बनाए गए 12 संदेनशील मतदान केंद्रों मतदान केंद्रों में आरपीएफ, कोरस कमांडो और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव कराया गया।  6 दिसंबर को संपन्न होने वाले इस चुनाव का मतगणना 12 दिसंबर होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाऐगें।


मतदान केंद्रों में मोबाईल प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

गुरुवार को हुए दूसरे दिन के मतदान में मतदाताओं के बूथ के भीतर मोबाईल प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। मतदाताओं का मोबाईल सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों में नियोजित आरपीएफ के कर्मचारियों के पास बाहर टेबल में रखकर बूथों के अंदर जाकर मतदान किया। आरपीएफ ने मोबाईल प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया था। इंजिनियंरिंग ट्रेनिंग स्कूल में नियोजित आरपीएफ के महिला कर्मचारियों ने मतदाओं का मोबाईल बाहर टेबल में रखवा कर मतदान केंद्रों में प्रवेश के लिए अनुमति दी।

दूसरे दिन मिडिया कर्मियों को भी बुथों के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
दूसरे दिन भी यूनियनों लगाई एड़ी चोटी का जोर
दूसरे दिन के मतदान में इस चुनाव में चुनाव लड़ रहे छह यूनियनों में से मुख्य रुप से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन अपने अपने यूनियन के शिविरों से मतदाओं को अपनी ओर खींचने के लिए एड़ीचोटी एक कर दिया। रेलवे कर्मचारियों के मतदान केंद्रों के पास पहुंचने के पूर्व ही तीनों यूनियनों के एजेंटों के  द्वारा इशारे इशारे पर अपने अपने संगठन के पक्ष में मतदान करने के संकेत देने का प्रयास किया।

वहीं मेंस कांग्रेस की ओर से हाईटेक अथवा लेपटॉप युक्त शिविर लगाकर कर्मचारियों को वोटिंग लिस्ट से उनके नाम की पर्ची थमा कर उन्हें रिझाने का प्रयास किया। मेंस कांग्रेस की ओर से मुख्य रुप से सीओबी आर के मिश्रा टीम मतदान दूसरे दिन का मतदान संपन्न होने तक शिविर में डटे रहे। वहीं मेंस यूनियन की ओर से मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह, संजय पाठक, एस के फरीद,राजेश श्रीवास्तव,प्रेम मस,रमाशंकर साहू, अरविंद कुमार वर्मा, पार्थ विश्वास, संजय प्रसाद, आर के तिवारी सहित कई यूनियन के कई सदस्य शाम तक शिविर में मौजूद होकर मतदाओं को अपने संगठन के पक्ष में खींचने का प्रयास किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button