स्कूल-अकाउंटेंट ने बच्चों की फीस में किया घोटाला: खुद की शादी के लिए छुट्टी ली तो हुआ खुलासा, पैरेंट्स को पकड़ाई कच्ची रसीदें

गुढ़ियारी पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
रायपुर में एक स्कूल के अकाउंटेंट ने बच्चों की फीस में करीब 6.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी महिला अकाउंटेंट ने जब खुद की शादी के लिए छुट्टी ली, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जब पैरेंट्स ने स्कूल से पुरानी फीस की रसीदें मांगी, तब जांच पड़ताल की गई
गुढ़ियारी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सविता साहू 12 नवंबर 2022 से अकाउंटेंट के पद पर महावीर अंग्रेजी स्कूल गुढ़ियारी में नियुक्त हुई। स्कूल के हर साल होने वाले ऑडिट में सविता संतोषप्रद जवाब नहीं देती थी। जुलाई में उसने अपनी खुद की शादी के लिए छुट्टी लिया। इस दौरान कोई पेरेंट्स बताई गई फीस की रसीद के लिए स्कूल पहुंचे।
मैनेजमेंट को हुई शंका
इस दौरान उनके स्टाफ के साथ बातचीत की गई, तो बताया कि फीस लेकर उन्हें रसीद नहीं दी गई थी। कुछ कच्ची रसीदें भी उन्होंने रखी हुई थी। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने शंका होने पर ऑडिट किया, तो करीब 6 लाख 17 हजार रुपए स्कूल के खाते में जमा नहीं हुए थे। FIR में आरोप है कि सविता साहू ने इन पैसों का घोटाला किया है। गुढ़ियारी पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।