
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा को सौंपा आवेदन
लैलूंगा–छ ग नगरीय निकाय एवं त्री स्तरीय पंचायत में जैसे ही आरक्षण तय हुआ की राजनीति में उबाल आना शुरू हो गया सभी नगरी निकायों एवं चुनावी क्षेत्रो सरगर्मियां तेज हो गई लैलूंगा नगर पंचायत आरक्षण में सामान्य होने से राजनीतिक पारा चढ़ना तो तय है जैसे ही सीट सामान्य होने की खबर लगी दोनों ही पार्टियों के दावेदारों के नाम धीरे-धीरे सामने आने लगे सामान्य होने से वोटरों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है । इसी कड़ी में आज नगर पंचायत लैलूंगा के कद्दावर युवा चेहरा निर्विवाद छवि रखने वाले संजय शुक्ला ने भी ताल ठोकते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा को आवेदन प्रस्तुत किया और संजय शुक्ला ने कहा कि अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा और पूरी निष्ठा के साथ नगर की जनता का सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा मैं पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के निर्देशों का पालन करूंगा।