देश के लाखों किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी आज जारी करेंगे 17वीं किस्त की राशि, खाते में आएंगे 2 हजार रुपए
नईदिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पीएम मोदी सत्ता संभालने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे। जिसके बाद देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे
मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 30,000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे, जिन्हें कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें और साथी किसानों को खेती में मदद कर सकें। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले सम्मान निधि की फाइल में हस्ताक्षर किए हैं। इसके बाद से कृषि विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गया है। जिसके बाद किसानों को 17वीं किस्त का बड़े लेंबे समय से इंतजार था।
कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम
आपको पीएम किसान योजना (https://pmkisan.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर ‘Know Your Status’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
इसके बाद आपको ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करना होगा।
अब आप अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक, और गांव आदि जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद ‘Get Report’ को सेलेक्ट करें।
अब आपके सामने आपके पूरे गांव की लाभार्थी लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं।
क्या है पीमए किसान सम्मान निधि योजना?
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है, जिसके जरिए किसानों को सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैI योजना के तहत मिलने वाली ₹6000 की राशि का उपयोग किसान अपनी खेती संबन्धित जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने लिए कर सकते हैं और कृषि क्षेत्र में अपनी लागत कम कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।