हाथी भगाने गए पहाड़ी कोरवा को हाथियों ने कुचलकर मार डाला,
मौके पर पहुंचे एसडीओ और रेंजर
43 हाथियों का दल दो गुट में अलग-अलग विचरण कर रहा है
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के बासेन सर्किल के चिलमा गांव में बीती दरम्यानी रात्रि आठ हाथियों के दल ने हाथी भगाने गया एक पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मार डाला। मौके पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे।
ग्राम गहनाडांड़ निवासी 60 वर्षीय चमरा पिता लोया पहाड़ी बीती रात्रि अपने सहयोगियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर हाथी भगाने गया हुआ था। साथ में गए सहयोगी व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मना भी किया मगर नही माना। चिलमा नर्सरी कक्ष क्रमांक पी. 2804 में चमरा पहाड़ी का हाथियों से सामना हो गया हाथियों ने कुचलकर मार डाला। मौके पर उप वन मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू सहित वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। आपको बता दें आठ हाथियों का दल 8 नवंबर से पहुंचकर बासेन सर्किल के जंगल में विचरण कर रहा है।
वही सुरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से 35 हाथियों का दल तीन दिन पहले चाची सर्किल के जंगल में पहुंचकर वर्तमान में बरियों सर्किल के जंगल मे विचरण कर रहा है। वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ अशोक तिवारी को दी थी।
सूचना उपरांत मौके पर फॉरेस्ट एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, रेंजर महाजन लाल साहू वन कर्मचारियों के साथ पहुंचकर आसपास के गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी थी। वही वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर गांव-गांव में हाथी मित्र दल वाहन से लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है। इसके बाद भी गांव के ग्रामीण जागरूक नही हो पा रहे है।