भगेरिया फाउंडेशन का मेगा रक्तदान शिविर 17 को
रविवार को रक्तदान शिविर के पूर्व पवन चौक से निकाली जाएगी प्रभात मार्च,
प्रशासनिक अधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोग होंगे शामिल
चक्रधरपुर। शहर के प्रतिष्ठित संस्था भगेरिया फाउंडेशन की ओर ओर से समाज सेवी स्व. बजरंग लाल लाल भगेरिया की स्मृति में 17 नवंबर रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । फाउंडेशन का यह 14 वां रक्तदान शिविर होगा। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देने के लिए थाना रोड स्थित शिविर स्थल गायत्री कुंज परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसकी जानकारी संस्था के विनोद भगरिया और मनोज भगरिया ने विस्तृत रूप से पत्रकारों को दी। प्रेस वार्ता के पूर्व संस्था के मनोज भगरिया ने कहा कि आज धरती अब्बा वीर बिरसा मुंडा की जयंती, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कार्तिक पूर्णिमा, सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह की जयंती और झारखंड का स्थापना का पावन दिवस है। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्चन और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस संबंध में भगरिया फाउंडेशन के बिनोद भगेरिया व मनोज भगेरिया ने बताया कि थाना रोड स्थित गायत्री कुंज में कार्यक्रम का आयोजन होगा। रक्तदान के अलावा शहर के लोग नेत्र एवं अंग दान भी कर सकेंगे। इसे लेकर पिछले कई दिनों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष भांति कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेलकूद एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सिंहभूम गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शिविर में प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने शहर के लोगों से बड़ी संख्या में पहुंच रक्तदान करने की अपील की है।
मनोज भगरिया ने कहा कि पिछले वर्ष इस शिविर में 33 लोगों ने नेत्र दान और 6 लोगों ने अंग दान किया था। इस साल भी उन्होंने इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने लोगों अपील किया है कि इच्छुक व्यक्ति अपने अपने परिवार के साथ परामर्श कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए संस्था में सहभागिता बने। इस मौके पर विजय भगेरिया, राजेश सलूजा, बिनोद गुप्ता, डिक्की राव, प्रशांति साहा, राजेश आजमानी, प्रदीप भगरिया,समाज सेवी विजय मेलगांडी आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।