मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थया चौकी रनहत में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई की यह दिनांक 6/ 11/ 24 के शाम 6:30 बजे घर में अकेली थी, उसी समय गांव का ओम प्रकाश यादव पिता हरिनारायण यादव घर में आया और घर आकर पूछा कि तुम्हारे पति कहा है, जब यह बताई की गांव में नही है,कहीं गए हैं,
यह सुनकर घर के अंदर घुसकर इसका हाथ-बाह पड़कर गलत काम करने के नियत से इसका जबरन कपड़ा खोलने का प्रयास करने लगा तब प्रार्थीया ओम प्रकाश यादव को धक्का मार कर चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल गई तब तक इसका पति घर आ गया, जिसे घटना के संदर्भ में सारी बात बताई है।
प्रार्थया की रिपोर्ट पर चौकी रनहत में अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 74,76,331(4) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।