सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना जमशेदपुर, रांची की टीम को 2-1 गोल से हराया
प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जमशेदपुर के रंजीत मार्डि और जयपाल सिंह सिरका को दिया गया
चक्रधरपुर। झारखंड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबला में जमशेदपुर की टीम ने रांची की टीम को 2-1 गोल से हराकर प्रतियोगिता का विजेता बन गया। सेरसा पोडाहाट चक्रधरपुर की ओर से आयोजित रोमांचक फाइनल मैच के फास्ट हाफ में रांची की टीम के खिलाड़ी लक्ष्मीकांत महतो जर्सी नम्बर 12 ने 9 वें मिनट में एक गोल दागकर मैच में बढ़त बनाई।
इसके जवाब में जमशेदपुर की टीम के खिलाड़ी विकास नायक जर्सी नम्बर 11 ने 25 वे मिनट में एक गोल दागकर मैच को बराबरी में ला दिया। इसके बाद सेकेंड हाफ में अर्थात 40 वें मिनट में जमशेदपुर के खिलाड़ी साधु मरांडी ने दूसरा गोल दागकर मैच में बढ़त बना लिया। इस प्रकार मैच समाप्त होने तक रांची के खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए।
इस प्रकार जमशेदपुर की टीम इस प्रतियोगिता का चैंपियन बन गया । फाइनल प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जमशेदपुर के खिलाड़ी रंजीत मार्डि जर्सी नम्बर 9 और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब 5 गोल करने वाले जमशेदपुर के खिलाड़ी जयपाल सिंह सिरका को दिया गया।
मैच का संचालन गुमला के नेशनल रेफरी मनोज कुमार साहू, धनबाद के बजरंग चौहान, और स्टेट पैनल रेफरी चाईबासा के प्रकाश सवैया और धनबाद के चिंटू हाजरा ने किया।
मैच कमिश्नर की भूमिका एस बी सिंह ने निभाई। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक ए जे राठौर ने किया वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।
इस अवसर पर अन्य अतिथियों में दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डन रिच के सीपीओ एल बी एस पातृदू, सीपीएम राजीव कुमार गुप्ता, सीनियर डी एम एम अश्विनी कुमार, सीनियर डी ई एन सेंट्रेल सह खेल अधिकारी संतोष कुमार, ए डी एफएम 1 सह संयुक्त खेल अधिकारी विनय कुमार शर्मा, डीईएन साउथ सह संयुक्त खेल अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, सेरसा चक्रधरपुर के सचिव तेज नारायण प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सेरसा चक्रधरपुर जमशेदपुर इत्यादि के पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे। सेरसा से सदस्य मंतोष दे के मंच संचालन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी अतिथियों को साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
वहीं जमशेदपुर ,रांची और चक्रधरपुर के सेरसा के पूर्व खिलाड़ियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पी मध्यांतर के दौरान छंदा भट्टाचार्य के नृत्य मंडली की ओर से बेहतरीन संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डीआरएम ए जे राठौर ने गुब्बारे उड़ा कर मैच का उद्घाटन किया।