राधा गोबिंद मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव,
छप्पन भोग हरिनाम संकीर्तन और भजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र स्थित श्री श्री राधा गोबिंद मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शनिवार को मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रधान सेवक सह अधिवक्ता प्रभु आदिकांत सारंगी, पुजारी संजय राउत के द्वारा भगवान गोवर्धन का भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान का पूजा व भगवान गोवर्धन की आराधना की गई ।
इस दौरान दिनभर हरिनाम संकीर्तन, भजन , पदावली कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बाल गायिका श्रेया दत्ता, गायक अनूप दास, रतन दास अनुज प्रधान के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में अन्न से भगवान गोवर्धन की आकृति बनाई गई और उन्हें छप्पन प्रकार के भोग व व्यंजन परोसे गए। भगवान का भोग लागी नीति के बाद दामोदर अष्टकम पाठ, गोवर्धन स्तुति, आरती मंदिर, परिक्रमा सहित अन्य नीतियां सम्पन्न की गई।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर गोवर्धन की आराधना किया। अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अन्यों में से प्रधान सेविका दमयंती माता, मिथुन प्रधान, शिव शंकर महंती, दीपू मोदक, गौतम आपट, अभिषेक खलको, रितु सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।