अतिथियों द्वारा शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजली की गई अर्पित
बलरामपुर 21 अक्टूबर 2024/ प्रतिवर्ष की भांति 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में भारतीय गणतंत्र में शहीद हुए जवानों के सम्मान में प्रातः 9 बजे पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल द्वारा देश में 01 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक अपने कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए जवानों के नामों का वाचन कर सम्मान सूची को स्मारक कोष रखा गया।
रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन की अगुवाई में जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, मुख्य न्यायिक मैजेस्ट्रेट श्री पंकज तिर्की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र पांडेय, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री राजेंद्र तिवारी व उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी एवं शहीद परिवारों के द्वारा अमर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीद परिवारों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित कर कुशल क्षेम पुछकर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक पहल करने का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विभिन्न शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गई।
कार्यक्रम के पश्चात् विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक शामिल थे। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही 12वीं बटालियन रामानुजगंज एवं जिला पुलिस के मध्य सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। क्रिकेट में जिला पुलिस बल की टीम विजेता रही। खेल-कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रसस्ती पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।