छत्तीसगढ़

रायगढ़ जिले में साइबर जागरूकता पखवाड़े का समापन: 3 लाख लोगों तक पुलिस की प्रत्यक्ष पहुंच

Advertisement
Advertisement

● जिला मुख्यालय में सर्वोच्य न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री प्रशांत मिश्रा और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में हुआ था वृहद जागरूकता कार्यक्रम

● पखवाड़े में आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला ने किया ‘जागरूक हो जाओ’ सॉन्ग का विमोचन

● खरसिया में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में करीब एक हजार लोगों को दिलाई गई साइबर सुरक्षा की शपथ

● साइबर अपराधों पर जागरूकता के लिए रायगढ़ पुलिस और प्रशासन के साथ हेल्पिंग हैंड की संयुक्त पहल

● रायगढ़ पुलिस की अनवरत जागरूकता मुहिम “Cyber_subah”, पुलिस जनचौपाल, चलित थाना रहेगी जारी

● साइबर अपराधों से बचने सामुदायिक सहभागिता की अपील

रायगढ़ । पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के निर्देशन पर 5 अक्टूबर से प्रदेश के सभी जिलों में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है । रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस तथा हेल्पिंग हैंड व अन्य सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय एवं तहसीलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किये गए । इस पखवाडे का समापन आज जिला मुख्यालय के कमला नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के साथ हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विन्नी सलूजा, रामनिवास मोड़ा, आशा बेरीवाल, अंजू बंसल मंचस रहे ।

एडिशनल एसपी श्री करियारे ने अपने उद्बोधन में पखवाड़ा का अंतिम दिन बताये किन्तु जागरूकता क्रम को अनवरत जारी रखना बताया गया । एडिशनल एसपी ने वर्तमान समय हो रहे समसमायिक साइबर अपराधों की जानकारी देकर जागरूक रहने और लोगों को जागरूक करने की अपील की, श्री रामगोपाल करियारे ने जागरूकता पखवाड़े में सहयोगी रहे सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, साइबर वॉलंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और रायगढ़ के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ निरंतर सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किये । हेल्पिंग हैंड के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने समापन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए रायगढ़ पुलिस का जन जन को जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर साइबर सेल पुलिस टीम के हर सदस्यों की मेहनत की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया ।

पूरे पखवाड़े में साथ देने वाली हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल , प्रदेश कार्यकारणी बिन्नी सलूजा , निलेश अग्रवाल , राहुल डनसेना , साहिल शर्मा , अम्बर अग्रवाल , अविचल अग्रवाल , हिमांशु अग्रवाल , रायगढ़ कार्यकारणी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , दिव्य ऊर्जा लायंस क्लब अध्यक्ष अंजू बंसल , अनीता कपूर , लायंस क्लब रायगढ़ सिटी अध्यक्ष रामनिवास मोड़ा , लायंस क्लब प्राइड अध्यक्ष आशा बेरीवाल , दिव्य शक्ति कविता बेरीवाल, उम्मीद स्कूल फाउंडेशन के चन्द्रकांत पंजाबी, गौ रक्षा वाहिनी की पूनम, वी क्लब स्माइल तथा अन्य सभी सहयोगी संस्थाएं के सदस्यगण एवं डिजी रील्स एंड फिल्म्स प्रोडक्शन की पूरी टीम के साथ साइबर सेल के स्टाफ, मीडिया साथी उपस्थित रहे।

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा
(05 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 )

विदित हो कि 05 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले में पखवाड़े का शुभारंभ ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया । साइबर डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन के संरक्षक एवं प्रदेश पदाधिकारी व जिले के सक्रिय समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी की मीटिंग आयोजित कर इस जग में जागरूकता पखवाड़ा को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई । विदित हो कि 03 अक्टूबर से शरदीय नवरात्र हुआ जिला पुलिस ने शहर के सभी भीड़भाड़ वाले दुर्गा पंडाल, गरबा स्थलों, चौंक-चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

साइबर डीएसपी अभिनव द्वारा अपनी टीम व एनजीओ के साइबर वॉलिंटयरर्स के साथ शासकीय संस्थान कलेक्ट्रेट रायगढ़ तथा गैर शासकीय संस्थानों, स्कूल, कॉलेजों में भी धुआंधार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वर्तमान में घटित हो रहे साइबर फ्रॉड शेयर मार्किंग, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों से जागरूक किया गया।

इसी क्रम में 07 अक्टूबर को कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल की अध्यक्षता में खरसिया तहसील में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 1000 से अधिक लोगों को साइबर अपराधों से जागरूक किया गया और साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

जागरूकता पखवाड़े में 10 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री प्रशांत मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि श्री ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामयी उपस्थिति में रायगढ़ ऑडिटोरियम में वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें करीब 2000 लोगों को साइबर अपराध व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया ।

इस पखवाडे में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, रेडियो के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता फैलाने का कार्य में लगी रही । इसी कड़ी में 12 अक्टूबर को आकाशवाणी रायगढ़ से डीएसपी अभिनव ने रेडियो के करीब 50000 श्रोताओं को साइबर अपराधों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल की अभिनव पहल #Cyber_subah अनवरत जारी है जिसमें प्रतिदिन जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सक्रिय-मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, औद्योगिक संस्थानों के प्रमुख, शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया इंफ्युलेंशर की व्हाटसअप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन एक साथ 50,000 लोगों तक साइबर जागरूकता के पोस्टर, रीलर्स शेयर किये जा रहे हैं । साथ ही रायगढ़ पुलिस अपने सभी ऑफिशल फेसबुक इंस्टाग्राम, X, व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से भी साइबर अपराधों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।

साइबर जन जागरूकता पखवाड़े में 14 अक्टूबर को ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी पूंजीपथरा के ऑडिटोरियम में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा साइबर जागरूकता पर आधारित “जागरूक हो जाओ” सॉन्ग का विमोचन किया गया । इस सॉन्ग को जनप्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेट्स, कला व साहित्य से जुड़े लोगों ने काफी सराहा, दो दिनों में ही इस सॉन्ग को एक लाख अधिक व्यू मिले जो निरंतर बढ़ता जा रहा है ।

15 दिनों के इस साइबर जन जागरूकता पखवाडा में 27 से अधिक विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जिला पुलिस ने करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक करने का प्रयास किया गया । रायगढ़ पुलिस आगे भी #Cyber_subah, पुलिस जनचौपाल, चलित थान, साइबर चेतना जैसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जिलेवासियों को जागरूक करने का कार्य जारी रखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button