भक्तिमय वातावरण में पहुंचा मौसी बाड़ी राधा गोविंद मंदिर से भगवान जगन्नाथ का रथ रामकृष्ण मिशन,
बंगाली वेशभूषा और पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने खींचा भगवान श्री जगन्नाथ का रथ
चक्रधरपुर। रामकृष्ण मिशन संस्था चक्रधरपुर का भगवान श्री जगन्नाथ और उनके बड़े भाई बलभद्र बहन सुभद्रा का रथारूढ बाहुड़ा रथ पांच मोड़ स्थित मौसीबाड़ी श्री श्री राधा गोविंद मंदिर से मंगलवार को भक्तिमय वातारण में निकाला गया।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन संस्था के बड़ी संख्या में अनुआई आस्था का डोर खींच कर रामकृष्ण मिशन संस्था कुसुमकुंज ले गए । रामकृष्ण मिशन संस्था रथयात्रा में बंगाली समाज और परंपरा का झलक देखने को मिला।
रामकृष्ण मिशन संस्था के अनुआई खास कर महिलाएं मौसी बाड़ी राधा गोविंद से बंगाली वेश भूषा ओर पारंपरिक साडी पहनकर रथ खींचकर पांचमोड़ ,रेलवे अस्पताल, चेस एकादमी,बंगाली एसोसिएशन, इतवारी बाजार होते हुए एन एच 75 मुख्य मार्ग होकर कुसुमकुंज स्थित रामकृष्ण मिशन संस्था जगन्नाथ मंदिर पहुंचाए।
इस अवसर पर मौसी बाडी से विदाई देते समय मंदिर के प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी, पुजारी सुशांत राउत सहित अन्य लोगों ने बड़े श्रद्धा पूर्वक भगवान और उनके भाई बहन को विदाई दी।