रायपुर ब्रेकिंग : 16 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, रिश्ते के भाई पर हत्या का आरोप

रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात बेलदार सिवनी गांव में हुई है, जहाँ नाबालिग की लाश गांव के पास एक खेत में पड़ी मिली।
परिजनों के अनुसार, युवती 26 जून को दोपहर 1 बजे से लापता थी। परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को उसकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्या को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि लड़की के ही रिश्ते के भाई ने दिया है। आरोपी वारदात के बाद रायपुर के रायपुरा क्षेत्र में अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गाड़ी जब्त कर ली है और मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। खरोरा पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।





