श्रावणी मेले के दौरान रेलवे चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य विभाग के प्रयास से हासिल हुआ यह उपलब्धि
चक्रधरपुर। झारखंड के दूसरे बाबा बैधनाथ धाम के रुप में जाना जाने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल के सारंडा वन क्षेत्र के महादेवशाल रेलवे स्टेशन में इस श्रावणी मेले के दौरान अप्रत्याशित टिकटों की बिक्री हुई है। 19 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक विभिन्न स्टेशनों से पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में कुल 4230 लोगों ने सफर किया जिससे रेलवे को टिकट के माध्यम से कुल 2,27 630 रुपया का राजस्व प्राप्त हुआ। 19 जुलाई को महादेवशाल में केवल एक व्यक्ति ने यात्रा किया जिससे केवल 10 रुपया का एक टिकट बिक्री हुई थी। 21 जुलाई को 38 टिकट में कुल 2235 रुपया ।
22 जुलाई को 198 टिकट 10810 रुपया। 28 जुलाई को 579 टिकट जिसमें 31670 रुपया। 29 जुलाई को 388 टिकट जिसमें 21245 रुपया। 4 अगस्त को 508 जिसमें 27840 रुपया। 5 अगस्त को 493 टिकट जिसमें 27845 रुपया। 11 अगस्त को 790 टिकटों की बिक्री हुई जिसमें 42050 रुपया। 12 अगस्त को 645 टिकटों की बिक्री हुई जिसमें 34645 रुपया। 13 अगस्त को 5 टिकट में 100 रुपया।
18 अगस्त को 367 टिकटों की बिक्री हुई जिसमें 18895 रुपया 19 अगस्त को 218 टिकटों की बिक्री हुई जिसमें कुल 10285 रुपया का राजस्व प्राप्त हुआ। यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल केमुख्य वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार प्रधान ने दिया है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य विभाग के अथक प्रयास में बेकिट यात्रियों को टिकट लेकर ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों को प्रोत्साहित किया गया जिससे अधिकांश लोगों ने ट्रेनों में भीड़ के बाबजूद टिकट लेकर ही यात्रा किया।