पार्किंग वसूली विवाद में वाहन के साथ तोड़फोड़ दुर्गा मंदिर धनपुर के सामने की घटना
पर्यटन समिति धनपुर के सचिव ने की कार के साथ तोड़फोड़ करके हो गया फरार
पार्किंग वसूली को लेकर हुए विवाद के बाद वाहन में तोड़फोड़ कर दी गई। तोड़फोड़ करने वाला पर्यटन समिति का सचिव है जो वाहन में तोड़फोड़ करने के बाद फरार हो गया। पीड़ित श्रद्धालु ने पेंड्रा थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 11 अक्टूबर 2024 शनिवार के लगभग 3:00 बजे जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल दुर्गा मंदिर धनपुर के सामने की है जहां धनताली बनावर निवासी कुम्हरवार राजेंद्र ग्राम जिला अनूपपुर का रहने वाला है तथा श्री दुर्गा नवमी में दुर्गा मंदिर धनपुर में दर्शन के लिए अपनी निजी कार क्रमांक सीजी10बीएफ6929 से आया था। उसके साथ उसकी पत्नी बच्चे एवं उसके पिताजी भी थे। वह अपनी गाड़ी पार्किंग में लगा ही रहा था की अचानक वहां पार्किंग में वसूली को लेकर जितेंद्र ओट्टी नामक युवक आया और कार की पार्किंग की वसूली की मांग करने लगा। वाहन मालिक ने कहा कि वह गाड़ी खड़ी करके पार्किंग शुल्क देगा परंतु जितेंद्र ओट्टी वसूली के लिए विवाद करने लगा और एक नुकीले पत्थर से वाहन को चोट पहुंचाने लगा जिससे कार का कांच टूट गया। वाहन में तोड़फोड़ से वाहन के अंदर बैठी महिला बच्चे बुरी तरह डर गए। तब आसपास खड़े श्रद्धालुओं ने वाहन मालिक का बचाव किया। इस घटना से वहां पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया । श्री दुर्गा मंदिर धनपुर में मेले के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा आज काफी भीड़ मची हुई है जिसके कारण दिन भर पार्किंग वसूली को लेकर विवाद होता रहा है। मामले में पीड़ित श्रद्धालु ने पेंड्रा थाने जाकर अपने वाहन साथ हुए तोड़फोड़ एवं दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है।