पौसेता के पास अज्ञात ट्रेन से गिरे व्यक्ति की चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में मौत
परिजनों का किया जा रहा है इंतजार
चक्रधरपुर। पौसेता के पास रेल पटरी में लहुलुहान हालत में पड़े एक व्यक्ति की चक्रधरपुर रलवे अस्पताल में मंौत हो गई। मृतक को गंभीर हालत में शुक्रवार तड़के चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल लाया गया जिसकी ईलाज के दौरान सुबह 5.15 बजे मौत हो गई। मृतक का नाम नवीन (46) वर्ष पिता स्वर्गीय निमाईक भौमिक है और वह छतीसगढ़ के सरोरा वार्ड नंबर 33 रायपुर का रहने वाला है। इस सबंध में चक्रधरपुर रेलवे शासकीय पुलिस ने एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को मर्ग हाउस में रखकर उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पौसेता में लहूलुहान हालत में पड़े नवीन को स्टेशन मास्टर के सहयोग से लोगों के द्वारा चक्रधरपुर लाया गया। गंभीर रुप से घायल नवीन को तड़के 4.10 बजे रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी ईलाज के दौरान 5.15 बजे डाक्टरों के मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है नवीन के परिवार में एक बहन जिसका नाम रीना है। मृतक के माता पिता नहीं है। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की थी। वह मजदूरी का काम करके गुजारा करता था।
वर्तमान वह राजनंदगांव के दीपक यादव नामक एक व्यक्ति के हमारा नामक ढाबा में काम करता था। पुलिस ने बताया काफी मशक्कत के बाद मृतक के रायपुर में रहने वाली बहन रीना से संपर्क हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वह चक्रधरपुर आने की जानकारी दी है।
पुलिस मृतक के पास से पैसेंजर ट्रेन का दूर्ग से हावड़ा तक का एक टिकट के साथ आधार कार्ड कुछ रुपए भी बरामद किए है। इस सबंध में रेलवे शासकीय पुलिस थाना के प्रभारी सुहैल खान ने बताया कि उन्होंने मृतक की बहन से संपर्क किया। बहन रीना ने जानकारी दी कि नवीन का उससे 10 सालों से कोई संपर्क नहीं था। वह भाई का अंतिम दर्शन के लिए चक्रधरपुर पहुंच रही है। थाना प्रभारी सुहैला खान ने कहा कि मृतक के बहन ने कहा कि वह भाई के शव को रायपुर ले जाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने बताया कि मृतक के बहन के चक्रधरपुर पहंुचने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।