छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल कर प्रभारी प्राचार्य के स्थानांतरण के विरोध में सड़क में उतरे स्कूली छात्र

Advertisement
Advertisement

छात्र-छात्राओं का कहना है कि शिक्षक का स्थांतरण न्याय संगत नही बल्कि उनके भविष्य से खिलवाड़ हैं. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वे अंग्रेजी के एकमात्र शिक्षक है। अभी दो माह बाद उनके बोर्ड परीक्षा होने है।ऐसे अवस्था मे उनका स्थांतरण करना उनके भविष्य को अंधकार में धकेलना जैसा हैं।

जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव ब्लाक के कोतबा में स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र – छात्राएं सुबह से कोतबा रायगढ़ स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का का राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण किए जाने से स्कूली बच्चे नाराज है और इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए हैँ। बच्चो को समझाईश देने जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर सहित स्थानीय अधिकारी मौक़े पर पहुंच चूके हैँ। लेकिन छात्र अपनी मांग से पीछे हटने के लिए राजी नहीं है।

छात्रों का कहना है कि फिल्मोन एक्का अंग्रेजी विषय के एकमात्र शिक्षक है। अभी दो माह बाद अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होना है। ऐसे में फिल्मोन एक्का को हटाने का निर्णय से उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा।

शिक्षक के तबादला तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर स्कूली छात्र स्कूल के गेट के सामने धरना में बैठ गए हैँ। इनके आंदोलन से आवाजाही के साथ ही पालको के जमवाड़ा का हुजूम हैं। हालांकि इस दौरान पुलिस चौकी के प्रभारी मौजूद है। लेकिन बच्चे अपनी जिद पर अड़े हुये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button